देश
उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत नहीं,योगी एक्शन में
No respite from heat in Uttar Pradesh, Yogi in action
लखनऊ । पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी और ताप लहरी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी पारा 42 से 46 डिग्री से बीच रहा। गर्मी और लू से बचने के लिये लोगबाग घरों और दफ्तरों में दुबके रहे जिसके चलते सड़कों में भीड़भाड़ काफी कम रही। गर्मी के कारण विद्युत मांग में जारी बढोत्तरी के बीच स्थानीय गड़बड़ियों की संख्या में इजाफा बरकरार रहा लिहाजा लोगों को आज भी अघोषित बिजली कटौती और पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा।