छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खबर, अब सीधे सरकार से मिलेगा वेतन

Big news for contract workers of Swami Atmanand schools, now they will get salary directly from the government

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों से जुड़ी बड़ी खबर है। आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सीधे सरकार से वेतन मिलेगा। संविदा कर्मियों को लोक शिक्षण संचालनालय वेतन देगा। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं सचिव को इस संबंध में जारी कर दिया गया है। बतादें कि प्रदेश के करीब 403 स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लगभग 5000 संविदा कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। वहीं छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष क्रिस्‍टोफर पॉल ने इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय की संचालक दिव्‍या मिश्रा को पत्र था। छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष ने पत्र में लिखा था कि पिछले तीन महीने से संविदा कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वहीं इन स्‍कूलों में प्रतिनियुक्ति पद पर शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है।वहीं तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मियों की आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही है। ऐसे में संविदा कर्मियों के वेतन राशि को शीघ्र जारी करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button