छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय गुढियारी में मैराथन दौड़ और नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ

Marathon race and street play were organized in Swami Atmanand Government School, Gudhiyari.

रायपुर  । स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तिलक नगर गुढियारी में युवा दिवस के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी  में शुक्रवार को मैराथन दौड़ और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद के अनुसार एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है जो अपनी

 

संकल्पशक्ति से असंभव को भी संभव कर दिखाता है। अतः विद्यार्थियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन के प्रति रुचि उत्पन्न करने हेतु लघु मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त भारत माता चौक के निकट विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से होने वाली शारीरिक और सामाजिक हानियों से लोगों को अवगत कराया गया और नशा छोड़कर एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन जीने का आह्वान किया गया।

 

नाटक देखने वाले आम दर्शकों ने भी बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जॉली साहू एवं वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सुजाता भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button