स्कूल में टपकती छत के नीचे छाता लेकर पढ़ रहे बच्चे
Children studying with umbrella under the leaking roof of the school
कवर्धा। गांव, अंचलों में शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकारी दावों की हकीकत चौंकाने वाली है। शासकीय स्कूलों में अव्यवस्थाओं को उजागर करता एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हैरानी होती है। बोडला ब्लॉक की एक स्कूल में छाता लेकर क्लासरूम में पढ़ाई करने का बच्चों का वीडियो सामने आया है। मामला बोडला विकासखंड से लगभग 65 किलोमीटर दूर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित पंडरिया गांव का है। ग्राम पंडरिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। बारिश के दौरान टपकती छत के नीचे बच्चे छाता लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। जिले के कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, ऐसे ही बोडला ब्लाक के गांव पंडरिया में स्थिति इतनी गंभीर है। स्कूल की छत से पानी टपकने की समस्या के कारण बच्चे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं, जिससे उनकी शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है।