देश

सीतारमण ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के कोष पर रोक लगाने के आरोपों को किया खारिज

Sitharaman rejects allegations of freezing funds of non-BJP ruled states

नयी दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा गैर-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के लिए जाने वाले कोष पर रोक लगाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के आरोप राजनीति से प्रेरित है। सीतारमण ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार काम करती है। उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है कि कोई वित्त मंत्री यह कहकर हस्तक्षेप कर सके कि उसे यह राज्य पसंद नहीं है, इसलिए उसका भुगतान बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित विचार हैं और निहित स्वार्थ वाले लोग ऐसा कह रहे हैं। दरअसल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार काम करती है। इसमें किसी राज्य के कोष को रोका नहीं जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button