बिलासपुर। शासन स्तर पर सिम्स की व्यवस्था सुधारने का परिणाम अब सामने आने लगा है। ऐसे में अस्पताल भवन और परिसर में लगातार कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में भर्ती मरीजों को ध्यान में रखकर सिम्स के खराब हालत में आ चुके गार्डन को फिर संवारा जा रहा है। मौजूदा स्थिति में इसका काम लगभग पूरा होने वाला है। नए स्वरुप में आने के बाद मरीज इस गार्डन में सुबह-शाम वाक कर सकेंगे। साथ ही दिन के किसी भी समय पर गार्डन में आकर चहलकदमी करते हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच खुशी का पल बिताते हुए अपना शारीरिक व मानसिक तनाव कम कर सकेंगे। सिम्स की अव्यवस्था को पटरी में लाने की पहल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद की जा रही है। वहां की खामियों को गिनाते हुए शासन के अधिकारियों को भी आड़े हाथ लिया गया। ऐसे में शासन के आला अधिकारियों ने सिम्स को संवारने के लिए खुद मोर्चा थाम लिया। इसी के तहत पूरे अस्पताल भवन को व्यवस्थित किया गया है। वार्ड, ओपीडी, एमआरडी के साथ पूरे अस्पताल भवन को व्यवस्थित किया गया है। इसका फायदा अब पहुंचने वाले मरीजों को भी मिल रहा है। यह व्यवस्था भी आला अधिकारियों को कम नजर आ रहा है, ऐसे में अन्य जरूरी बदलाव पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत मरीजों को सुविधा देने के लिए अब अस्त-व्यस्त हो चुके गार्डन की सुध ली जा रही है। कलेक्टर अवनीश शरण ने अपने निरीक्षण के दौरान गार्डन का हाल भी जाना था, जहां उन्होंने अस्त-व्यस्त गार्डन को लेकर नाराजगी भी जताई। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह गार्डन भी पूरी तरह से व्यवस्थित होना चाहिए। इसी के बाद अब गार्डन का कायापलट किया जा रहा है, ताकि भर्ती मरीज के साथ उनके स्वजन भी हरे-भरे वातावरण में सकुन के पल बिता सकें। मौजूदा स्थिति में गार्डन उन्नयन का काम अंतिम चरण में है। आने वाले एक महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मरीज व उनके स्वजन हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच अपने समय बीता सकेंगे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close