सिंघार ने नर्सिंग घोटाले को लेकर फिर बोला सरकार पर हमला
Singhar again attacked the government regarding nursing scam.
रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज नर्सिंग घोटाले समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर जम कर हमले बोले। सिंघार ने अपने प्रवास के दौरान यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सीबीआई को सरकारी नर्सिंग कॉलेज में फैकल्टी नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद सवाल ये है कि आनन-फानन में नियम किसके आदेश पर बदले गए। फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति किसने दी। क्या फर्जी डिग्रीधारी मरीजों का इलाज करेंगे। रीवा के स्थानीय मुद्दों को लेकर सिंघार ने कहा कि रीवा में अधिकारियों के संरक्षण में शराब से ज्यादा नशा कोरेक्स का हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी सरकार में ‘उड़ता पंजाब’ पिक्चर के बाद, अब ‘उड़ता रीवा’ हो चुका है। उन्होंने कहा कि यहाँ इंजीनियरिंग कॉलेज तो है, लेकिन फैकल्टी मौजूद ही नहीं है। ऐसे उपमुख्यमंत्री से जनता क्या उम्मीद करेगी। संजय गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, सरकारी अस्पताल में मरीज को सिर्फ नाम के लिए भर्ती किया जाता है, डॉक्टरों ने अपनी दुकानें खोल रखी है। रीवा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का गृह क्षेत्र है। सिंघार ने कहा कि रीवा शहर घोटालों का केंद्र बन रहा है। शहर में एक बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, जिसके अंतर्गत सालों से 50 करोड़ के पौधे लगाए गए हैं, लेकिन ये पौधे कहाँ गए। दिखते ही नहीं है।