छत्तीसगढ़

सरकारी के साथ निजी अस्पताल में आ रहे चिकनपाक्स के मरीज

Chicken pox patients coming to private hospital along with government hospital

बिलासपुर। मौसम में बदलाव आ चुका है। तेज गर्मी पड़ने लगा है। गर्मी की वजह से अब चिकनपाक्स के मामले सामने आने लगे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकनपाक्स की बीमारी पर पूरी तरह नियंत्रण का दावा किया जा रहा है, लेकिन शहर के सिम्स व जिला अस्पताल के साथ ही अन्य निजी अस्पताल में लगातार इनके मरीज मिल रहे। बच्चों के साथ बड़े भी इसके चपेट में आ रहे है। गर्मी का मौसम अपने साथ तरह – तरह की बीमारियों को लेकर आता है। मौसमी बीमारी, डेंगू, मलेरिया के बाद अब चिकनपाक्स की बीमारी ने भी दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक इसे जल्द ही नियंत्रण में नहीं किया गया तो इसके मामले बढ़ भी सकते हैं। चिकित्सकों के मुताबिक यह छूत की बीमारी है जो रोगी के संपर्क में आने से और रोगी के छींकने या उसे छूने से फैलती है। बच्चे कुछ खाते समय हाथ-पैर साफ नहीं करते हैं, ऐसे में बच्चों में इस रोग के लक्षण ज्यादा सामने आते हैं। मामलो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में कर दिया है, जिस भी क्षेत्र में ज्यादा मामले आते है तो नियंत्रण कार्य चालू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button