शीना बोरा मर्डर केस में बड़ी अपडेट- कंकाल के बारे में कोर्ट को मिला एक ईमेल
Big update in Sheena Bora murder case - Court received an email about the skeleton
नई दिल्ली । शीना बोरा मर्डर केस में अब भी कई राज छिपे हैं जो धीरे धीरे कर सामने आ रहे है। कथित तौर पर उनके शरीर के अवशेषों को लेकर नई जानकारी सामने आई है। कुछ दिनों पहले कंकाल के हिस्सों के अज्ञात होने की रिपोर्ट के हफ्तों बाद अब सरकारी वकील ने बुधवार को नई दिल्ली में ट्रायल कोर्ट को इसके बारे में जानकारी दी है। वकील ने बताया है कि ये अवशेष असल में सीबीआई के कार्यालय में हैं। 24 वर्षीय शीना बोरा की 2012 में उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने कुछ और लोगों के साथ मिल कर कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
जब ट्रायल कोर्ट को यह जानकारी एक ईमेल के जरिए मिली है जिसमें कहा गया है कि शीना बोरा की हड्डियां खोई नहीं हैं, बल्कि एक फोरेंसिक विशेषज्ञ के पास है, जिसने कंकाल की जांच की थी और अब वह इस मामले में गवाह भी है। ट्रायल कोर्ट के जज एस पी नाइक निंबालकर ने बुधवार को अदालत में मौजूद बचाव पक्ष के वकीलों को इस ईमेल के बारे में बताया। इसमें यह आरोप भी लगाया गया था कि मामले से जुड़े एक गवाह ने अचानक कई गुणा ज्यादा संपत्ति अर्जित कर ली है। ईमेल की जांच करने के बाद बचाव पक्ष के वकीलों ने आरोप की जांच का अनुरोध किया है। इसके बाद जज ने सीबीआई से उनकी प्रतिक्रिया मांगी है।
इससे पहले सरकारी पक्ष ने पहले 24 अप्रैल को अदालत को सूचित किया था कि शीना बोरा के अवशेष लापता हैं। 10 जून को उन्होंने इस बात की दोबारा पुष्टि भी की थी कि अवशेषों का पता नहीं लगाया जा सका है। सरकारी वकील सी जे नंदोडे ने पीटीआई को बताया, “लेकिन इस बीच ‘मालखाना’ (स्टोर) की जांच करने के बाद वहां हड्डियां पड़ी हुई पाई गईं।” सरकारी पक्ष ने आगे कहा कि सीबीआई ने इन अवशेषों को सबूत के तौर पर नहीं माना है क्योंकि उनका चार्जशीट में उल्लेख नहीं किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने फोरेंसिक विशेषज्ञ से फिर से बातचीत शुरू की है।
आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने शीना के मंगेतर पर उठाए सवाल
पूर्व मीडिया एक्जीक्यूटिव इंद्राणी मुखर्जी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर रिहा है। पिछले महीने सरकारी वकीलों द्वारा अदालत में दिए गए बयान के बाद कि शीना बोरा के अवशेष अज्ञात हैं, इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि 2012 में कंकाल का अवशेष नहीं मिला था। उन्होंने पूरी कहानी को मनगढ़ंत कहानी बताया है। इंद्राणी मुखर्जी ने शीना के मंगेतर पर इल्जाम लगाते हुए यह भी कहा कि हत्या के मामले में पूछताछ के लिए शीना बोरा के मंगेतर राहुल मुखर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह आखिरी व्यक्ति था जिसने बोरा को जिंदा देखा था।
क्या हुआ था शीना बोरा मर्डर केस में
शीना बोरा की मौत की बात 2015 में सामने आई थी। कथित तौर पर अप्रैल 2012 में कार में गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई थी, जिसमें इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय ने मदद की थी। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार पास के रायगढ़ जिले में स्थित एक जंगल में किया गया था।