शराब फैक्ट्री से निकली दूषित पानी छोड़ने से शिवनाथ नदी में मछलियों के मौत की आशंका
Fear of death of fish in Shivnath river due to release of contaminated water from liquor factory
मुंगेली : शिवनाथ नदी में बढ़ी संख्या में मछलियां मरी हुई पाई गई। शराब फैक्ट्री से निकली दूषित पानी छोड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है। लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है।
सरगांव थाना क्षेत्र से गुजरने वाली शिवनाथ नदी में बढ़ी संख्या में मछलियां मर गई है। समीपस्थ शराब फैक्ट्री का दूषित पानी नदी में छोड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है। दूषित अपशिष्ट पदार्थ से नदी का जल मटमैला हो गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने भाटिया शराब फैक्ट्री मर्चेंट के प्रबधंक को नोटिस जारी किया था।
एसडीएम ने शराब फैक्ट्री के दूषित पानी को नदी में छोड़ने से जलीय जीव जंतु के खतरे को लेकर आशंका जताई थी। लाखों मछलियों की मौत पर पथरिया एसडीएम ने अब पर्यावरण बोर्ड को पत्र लिखने की बात कही है। वहीं लोगों ने आसपास के लोगों को पानी उपयोग नहीं करने की अपील की है।