छत्तीसगढ़
विचाराधीन कैदी रायपुर कोर्ट में पेशी के बाद वापस जाते समय पुलिस कस्टडी से फरार
Undertrial prisoner absconds from police custody while returning after appearing in Raipur court.
रायपुर। राजधानी रायपुर में कई अपराधों में कई संलिप्त एक विचाराधीन कैदी रायपुर कोर्ट में पेशी के बाद वापस जाते समय पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को रायपुर कोर्ट में लाकअप से एनडीपीएस कोर्ट रूम जाने के दौरान एक विचाराधीन कैदी प्रदीप आदिनाथ फालके दो आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया। रायपुर एसएसपी ने इस मामले दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि फरार कैदी महाराष्ट्र के अहमदनगर का निवासी है। डीआरआइ ने दो महीने पहले गिरफ्तार किया था। इधर, रायपुर एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस ने सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया है।