देश

लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, भाजपा नेत्री के खिलाफ केस दर्ज

Fraud worth lakhs of rupees, case registered against BJP leader

देवास। देवास जिले की भाजपा नेत्री के खिलाफ उज्जैन में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। महिला नेत्री का नाम पूजा बताया जा रहा है। आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी के आरोप है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला भाजपा की पदाधिकारी है। उन्‍हें एक विधायक ने ही पद दिलवाया था। खबर मिलने के बाद उक्त महिला नेत्री को पदमुक्त करने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में अधिकृत पत्र जारी नहीं किया गया है। इधर, बुधवार रात को कंजर डेरा पर अवैध शराब व आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर टीआई रंजना गोखले के नेतृत्व में दबिश दी गई। इस दौरान कंजर समाज के कतिपय लोगों द्वारा पुलिस से हाथापाई की गई। बाद में अन्य थानों के पुलिस बल के साथ पुलिस ने सामान जब्त किया। पुलिस के अनुसार आचार संहिता को देखते हुए कंजर डेरे पर दबिश दी गई थी। इस दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर अशोक हाड़ा, इंदर हाड़ा व निखिल हाड़ा द्वारा पुलिस से हाथापाई की गई। रात्रि को दी गई दबिश में पुलिस ने दो बाइक सहित तीन स्थानों से अवैध शराब जब्त की है। गुरुवार अलसुबह एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया के नेतृत्व में अनुभाग के पुलिस बल द्वारा दोबारा दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने एक कार, 12 एलईडी टीवी, एक लैपटाप, मोटर पम्प सहित अन्य सामान जब्त किया। सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे ने बताया जब्ती के कुछ सामान के बिल होने का दावा संबंधित लोगों द्वारा किया गया है, इस पर हमने उन्हें समय सीमा में सामान का बिल प्रस्तुत करने को कहा है। जिस सामान के बिल प्राप्त होंगे उसे छोड़ा जाए। उधर दबिश के दौरान समान जब्ती का विरोध करने वाले बबलू हाड़ा को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button