छत्तीसगढ़

लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीब रथ सुपर फास्ट एक्सप्रेस में एलएचबी कोच का प्रावधा

Provision of LHB coach in Lucknow-Raipur-Lucknow Garib Rath Super Fast Express

“वर्तमान कोच 14 कोच से बढ़ाकर 20 कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है”
रेल यात्रियों को मिलेगी बेहतर आरामदायक एवं संरक्षित यात्रा सुविधा ।
रायपुर –  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है । इस तारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली सभी गाड़ियों में योजनाबद्ध तरीके से पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त होता है । रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित भी है । वर्तमान समय की मांग पर अगर स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 कि.मी. की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाईन की गई है । इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है । आईसीएफ़ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होती है । इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ की सुविधा प्रदान करने में भी सहायता मिल रही है । एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है । वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है ।

 

इस सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 12635/12536 लखनऊ–रायपुर-लखनऊ गरीब रथ सुपर फास्ट एक्सप्रेस में पारंपरिक कोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । साथ ही साथ इस गाड़ी में वर्तमान कोच 14 कोच से बढ़ाकर 20 कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है । एलएचबी कोच की सुविधा 12535 लखनऊ–रायपुर गरीब रथ सुपर फास्ट एक्सप्रेस में 19 अगस्त, 2024 से तथा 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ सुपर फास्ट एक्सप्रेस में 20 अगस्त, 2024 से उपलब्ध रहेगी । इससे रेल यात्रियों को बेहतर आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button