छत्तीसगढ़

रेबीज के चपेट में पूरा गांव

The entire village is in the grip of rabies.

कापसी। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां प्रसाद खाने के बाद पूरे गांव के लोगों को रेबीज का टीका लगाया जा रहा है। दरअसल, विवेकानंद नगर ग्राम पंचायत के गांव पीवी चार में महीने भर पहले एक पागल कुत्ते ने दो गायों को काट लिया था। कुत्ते के काटने के बाद गायों में रेबीज का संक्रमण फैल गया, जिससे दो गायों और एक बछिया की मौत हो गई।

इधर, रेबीज से संक्रमित होने के बाद भी न तो गाय को टीका लगाया गया और ना ही इलाज कराया गया। इतना ही नहीं, गाय के मालिक ने संक्रमित गाय का दूध निकाला और अपने ग्राहकों में बांटा भी। समस्‍या उस वक्‍त और बड़ी हो गई, जब संक्रमित गाय के दूध से बने प्रसाद को गांव के पूरे लोगों ने ग्रहण किया। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे। अभी गांव में कैंप लगाकर हर शख्स को टीका लगाया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि डेयरी का दूध पीवी चार होते हुए पखांजूर और फिर देवभोग तक जाता है। सभी गांव वाले दहशत में हैं। शासन-प्रशासन से मांग है कि इस समस्या से निजात दिलाई जाए और लापरवाही बरतने वालों पर उचित कार्रवाई हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button