रायपुर में बीमा पालिसी के नाम पर महिला से 70 लाख की ठगी
Woman cheated of Rs 70 lakh in the name of insurance policy in Raipur
रायपुर। बिजली विभाग की डिप्टी जनरल मैनेजर पद से सेवानिवृत महिला से आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया है। टिकरापारा थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक जसिंता लकडा निवासी संजय नगर केसरी गली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़िता को रामकिशन वर्मा और पुनीत जोशी नामक व्यक्ति सहित उनके अन्य साथियों ने खुद को रायगढ़ का होना बताकर फोन किया। फोन धारक ने खुद को एसबीआइ का बीमा काम करने वाला बताया। ठगों ने महिला को बताया कि पुरानी कई पालिसी है। उसके आधार पर नई पालिसी मिल जाएगी। नई पालिसी लेनी है तो उसी के साथ सभी नई-पुरानी पालिसी की एकसाथ आपकी सेवानिवृत्ति के समय राशि मिल जाएगी। रामकिशन वर्मा और पुनीत जोशी ने बीमा का पैसा जमा करने कहा। इनकम टैक्स, जीएसटी और अन्य प्रोसेसिंग फीस आदि बताकर खाता कई खातों में राम किशन वर्मा और पुनीत जोशी ने 70 लाख रुपये जमा करवा लिए। पहली बार जनवरी 2017 में 50 हजार रुपये जमा करवाए गए थे। इसके बाद जब महिला ने पैसे वापस करने के लिए कहा तो दोनों आनाकानी करने लगे। इसके बाद नंबर बंद कर फरार हो गए।