रानू साहू के भाई पीयूष साहू को EOW ने हिरासत में लिया
Ranu Sahu's brother Piyush Sahu detained by EOW
छग में बहुचर्चित 222 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले मामले में जांच तेज हो गई है। एसीबी/ईओडब्ल्यू ने करोड़ों के घोटाले मामले में जांच शुरू कर दी है। यह गति निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स सह सचिव रही अफसर सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू रिमांड के बाद आई है।
इधर EOW ने निलंबित IAS अधिकारीरानू साहू के भाई पीयूष साहू को पांडुका से हिरासत में लिया है।उस दौरान EOW के अफसरों को देख पीयूष भागने की तैयारी में था। भूपेश बघेल की सह सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के भाई अनुराग को भी हिरासत में लिए जाने की जानकारी आ रही है। EOW को पूर्व IAS रानू के भाई के नाम पर सैकड़ो एकड़ जमीन की दस्तावेज, मिले हैं। EOW उसी दस्तावेजों के आधार पर पीयूष से पूछताछ कर रही।
ईओडब्ल्यू ने आशंका जताई है कि पीयूष साहू ने कोयला घोटाले के पैसे से जमीन खरीदी है । इसके अलावा ईओडब्ल्यू की टीम निलंबित IAS रानू साहू के घर में परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।