छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में कई देशों की विदेशी करेंसी के साथ सूरत का युवक गिरफ्तार
Youth from Surat arrested with foreign currency of many countries in capital Raipur.

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई देशों की विदेशी करेंसी के साथ शख्स गिरफ्तार किया गया है। शख्स के पास से यूरोप, पाकिस्तान और खाड़ी देशों समेत चीन, जापान की करेंसी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शख्स के पास से जब्त करेंसी की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शख्स का फिरोज लखानी है और वो गुजरात के सूरत का रहने वाला है। पकड़े गए शख्स के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार फिरोज के खिलाफ पहले भी रायपुर के आजाद चौक, उरला समेत राजेद्र नगर थाना में धोखाधड़ी के मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि उसके पास से इतनी विदेशी मुद्रा कहां से आई। रायपुर की गंज थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की है।