राजधानी रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में गलत ईलाज से मरीज की हुई मौत, परिजन हॉपिटल में कर रहे हंगाम….
Patient died due to wrong treatment in a private hospital of capital Raipur, family members are creating ruckus in the hospital.
रायपुर ब्रेकिंग : श्री शंकर हॉस्पिटल में गलत ईलाज से मरीज की हुई मौत, मौत के बाद परिजन हॉपिटल में कर रहे हंगाम,हंगामा के दौरान ड्युटी में तैनात डॉक्टर ने की परिजन के पीटाई मचा बवाल, बड़ी संख्या में परिजन ने हॉस्पिटल पहुंचे हॉपिटल प्रबंधक के लापरवाही और बत्तमीजी करने को लेकर देवेंद्र नगर थाना में कराई शिकायत, राजेंद्र नगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ हॉपिटल पहुंचे, हॉपिटल के एजेंट उड़ीसा में घर जाकर शासकीय फंड से घुटने का निशुल्क ईलाज करने रायपुर पचपेड़ी नाका स्थित श्री शंकरा हॉस्पिटल के कराया था भर्ती, उड़ीसा से घुटने का मरीज इलाज कराने आए मरीज का बिना जांच कराए चेष्ठ का कर दिए ऑपरेशन, परिजन के बिना जाकारी के कर दिए ऑपरेशन, ऑरेशन के बाद मरीज की हुई मौत, मृतक गेंद लाल सोनी के 17 जून से हॉस्पिटल में थे भर्ती, कल रात से अभी तक हॉपिटल प्रबंधक मृतक से परिवार को नहीं दे रहे मिलने।