देश
योगी ने की ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’ की घोषणा
Yogi announced 'Chief Minister Youth Entrepreneur Development Scheme'
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि युवा भारत के विकास की धुरी है। हमारा युवा प्रतिभाशाली है, ऊर्जा से भरपूर है, विकसित भारत के निर्माण के लिए इन युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश के अंदर अपने युवाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस योजना के माध्यम से आगामी कुछ वर्षों के अंदर 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता मिलेगी।