देश

यूनियन कार्बाइड कारखाने में लगी भीषण आग, 50 फीट तक ऊपर दिखा धुएं का गुबार

Massive fire breaks out in Union Carbide factory, plume of smoke visible up to 50 feet high

भोपाल। यूनियन कार्बाइड कारखाने में पड़े कचरे में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कारखाने के अंदर कचरे के साथ प्लास्टिक की टंकियों में यह आग लगी थी। इसके चलते आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही थीं। आग की वजह से धुंए के गुबार 50 फीट ऊपर तक दिखाई दे रहे थे। जिन्हें देखकर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एक राहगीर ने नगर निगम के फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दोपहर 3.24 मिनट पर दी। इसके बाद फतेहगढ़, कबाडखाना, बैरागढ़ फायर स्टेशन से दमकलें आग पर काबू करने के लिए निकलीं। दो फायर फाइटर और एक पानी के टैंकर की मदद से आग पर करीब पौन घंटे पर काबू पाया गया । फायर आफिसर रामेश्वर नील ने बताया कि आग के लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से वहां पड़े कचरे में संभवता आग लगी, चूंकि वहां प्लास्टिक की टंकियां भी रखी हुई थी और काफी कचरा था। इस वजह से आग की लपटें बहुत ऊपर तक उठ रहीं थीं। नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से इस पर काबू पाया । फैक्ट्री के कारखाने में पुरानी मशीन, प्लास्टिक और कागज का सामान पड़ा हुआ था । इस घटना का वीडियो भी सामने आया है । वीडियो में आग लगने के बाद धुएं की ऊंचे-ऊंचे गुबार उड़ते नज़र आ रहे हैं । जहां पर आग लगी वहां पर 24 घंटे गार्ड की तैनाती रहती हैं । ज्ञात हो कि भोपाल गैस त्रासदी के समय से ये फैक्ट्री बंद पड़ी है। जानकारी के मुताबिक आग इतनी भयानक था कि इसकी लपटें करीब 50 फीट ऊपर तक धधक रही थी । लपटे और धुएं का गुबार निकलने से हड़कंप मच गया था । नूर महल स्थित रशीदिया स्कूल रोड पर एक बिजली के ट्रांसफार्मर के पास कचरे में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय रहवासी दानिश खान ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास हमेशा कचरे का ढेर लगा रहता है। जिसमें आग लगी। आग की लपटें बहुत ऊपर तक जा रहीं थी। फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद फतेहगढ़ और कबाड़खाने से दमकलें पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। रहवासियों का आरोप है कि पार्षद को कई बार इस बारे में बताया कि यहां से कचरा हटाया जाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button