यात्री हो जाएं सावधान, अलग-अलग तिथियों में 50 ट्रेनें रहेंगी रद्द
Passengers should be careful, 50 trains will be canceled on different dates.
बिलासपुर। 24 जून से 10 जुलाई तक रहेगा प्रभावित0 भोपाल रेल मंडल में दूसरी रेल लाइन जोड़ने का किया जाएगा कार्य बिलासपुर। आगामी दिनों में यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने हीराकुंड एक्सप्रेस व बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस समेत 28 और ट्रेनों को अलग- अलग तिथि में रद्द करने का निर्णय लिया है। 16 जून से 10 जुलाई तक पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच दूसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसी नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने थोक में ट्रेनें रद्द कर दी है। ट्रेनें रद्द करने के साथ ही रेलवे ने कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का भी निर्णय लिया है। इसके तहत 6 व 8 जुलाई को 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी। इसी तरह 5, 7 व 9 जुलाई को 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होगी।