छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि

Chief Minister paid tribute to late Shri Kumar Lakshmi Narayan Dev

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर विधायक श्री किरण देव के पिता स्वर्गीय श्री कुमार लक्ष्मी नारायण देव के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन सुकमा स्थित उनके निवास पहुंचकर किये। उन्होंने स्वर्गीय श्री देव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही शोकाकुल परिवारजनों के प्रति भी शोक संवेदना प्रगट की। इस मौके पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, विधायक सुश्री लता उसेंडी, श्री चैतराम अटामी, श्री विनायक गोयल, श्री आशाराम नेताम ,श्री गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्री महेश गागड़ा, श्री रेखचंद जैन, श्री लच्छूराम कश्यप, श्री बैदूराम कश्यप और संभागायुक्त श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री हरीश एस, पुलिस अधीक्षक श्री किरण चह्वाण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और क्षेत्रवासियों ने स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण देव के पार्थिव देह का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि सुकमा जमींदार परिवार के सदस्य स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव का निधन 104 वर्ष की आयु में जगदलपुर स्थित आवास में बुधवार को हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button