माशिमं के हेल्पलाइन नंबर पर परीक्षार्थी पूछ रहे कई रोचक सवाल
Candidates are asking many interesting questions on Mashiman's helpline number.
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। दूसरी बोर्ड परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी भय और तनाव को दूर करने के लिए एक हेल्पलाइन शुरू किया है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 91-18002334363 के जरिए मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारी भी परीक्षा संबंधी समस्याओं का निराकरण करके परामर्श दे रहे हैं। इधर हेल्पलाइन नंबर में जैसे परीक्षा आगे बढ़ रही है, वैसे ही परीक्षार्थी कई तरह के सवाल कर रहे हैं। कई परीक्षार्थियों ने सवाल किया कि मैम पहला पेपर बिगड़ गया… अब आगे क्या चाहिए। इसके अलावा लाउड स्पीकर को लेकर परीक्षार्थी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं पालक भी इस हेल्पलाइन नंबर में सवाल पूछने के लिए पीछे नहीं हैं। वे अपने बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी समस्याओं पर सवाल कर रहे हैं। एक पालक ने पूछा- मेरा बेटा दृष्टिबाधित है, लेकिन होशियार है। समस्या यह है कि लेखक के रूप में होशियार बच्चा नहीं मिल रहा है तो क्या करें, गांव से परीक्षा केंद्र दूर है। माशिमं के प्रदीप साहू ने बताया कि इस हेल्पलाइन का संचालक 22 मार्च तक किया जाएगा। यहां रोज सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और मंडल के अधिकारियों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है।