महिलाओ को अभ्यास आगामी प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट के सभी विधा में और भी दक्ष बनाया जा रहा है
Women are being trained to become more proficient in all forms of cricket for the upcoming competition.
बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर की विभिन्न वर्गो की महिला तैयार हो चुका है। अब इन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट के सभी विधा में और भी दक्ष बनाया जा रहा है, ताकि वे इन प्रतियोगिता में खिताबी प्रदर्शन कर सके। मौजूदा स्थिति में इन महिला खिलाड़ियों को राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही रोजाना अभ्यास मैच खिलाया जा रहा है, जिससे बिलासपुर की सभी वर्ग की महिला टीम मजबूत टीमों में शामिल हो सकेगी। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि बीते छह व सात अप्रैल को महिला वर्ग में अंडर 14, 16, 19, 23 के साथ महिला सीनियर वर्ग की टीम तैयार की गई है। इसमे बिलासपुर की महिला खिलाड़ियों के साथ ही कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, जीपीएम, रायगढ़ की महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वैसे भी टीम में चयनित खिलाड़ी क्रिकेट की विधा में दक्ष है। वही अब उनकी जो भी कमियां है उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत उन्हें इन दिनों विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।