छत्तीसगढ़
भू-अभिलेखों में त्रुटि सुधार के लिए नहीं लगाना होगा पटवारी के चक्कर
Patwari will not have to make rounds to correct errors in land records
रायपुर। भू-अभिलेखों में त्रुटि सुधार के लिए अब लोगों को पटवारी और तहसील कार्यालयों की चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके लिए शासन स्तर पर नई व्यवस्था बनाई जा रही है, जिसके तहत लोगों ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्राम सभा बुलाकर वहां पटवारी, आरआई व तहसीलदार की उपस्थिति में त्रुटि सुधार कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्व एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन तो किया ही जा रहा है, लेकिन शासन स्तर पर यह नई व्यवस्था जल्द ही बनाई जाएगी, जिसके तहत लोगों की ऋण पुस्तिका, बी-1, खसरा सहित ऑनलाइन भू अभिलेख में दुरुस्तीकरण किया जाएगा, ताकि लोगों को इसके लिए यहां-वहां न भटकना पड़े।