बैंक कर्मचारियों ने SECL के अधिकारी की कर दी पिटाई, पत्नी से भी मारपीट
Bank employees beat up SECL officer, also beat up his wife
बिलासपुर। व्यापार विहार स्थित बैंक के कर्मचारियों ने एसईसीएल के सहायक प्रबंधक की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पर उनकी पत्नी से भी मारपीट की गई। घायल अधिकारी ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के राजकिशोर नगर में रहने वाले अमृत तिवारी एसईसीएल में सहायक प्रबंधक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 6 जुलाई की दोपहर वे अपनी पत्नी नेहा तिवारी को लेकर व्यापार विहार स्थित एयू स्माल फाइनेंस बैंक आए थे। उन्होंने अपनी कार को बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पार्किंग में खड़ी कर दिया।
अधिकारी अपनी पत्नी को लेकर बैंक के अंदर चले गए। काम निपटाने के बाद जब वे बाहर आए तो उनकी कार के सामने दूसरी कार खड़ी थी। इससे अधिकारी अपनी कार नहीं निकाल पा रहे थे। करीब 15 मिनट बाद कार का ड्राइवर वहां पर आया। अधिकारी ने उसे अपनी कार के सामने खड़ी कार को हटाने के लिए कहा।
इसी बात को लेकर ड्राइवर ने एसईसीएल के अधिकारी से गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पति से मारपीट होते देख उनकी पत्नी ने बीच-बचाव की कोशिश की। मारपीट करने वालों ने महिला से भी धक्का-मुक्की की। इससे महिला को चोटें आई है। मारपीट से घायल अधिकारी ने पूछताछ की तो पता चला कि मारपीट करने एयू बैंक के ही कर्मचारी हैं। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।