बीच बाजार चाकू से गोदकर युवती की हत्या, तमाशा देखते रही भीड़
Girl murdered with a knife in the middle of the market, crowd kept watching the spectacle
बिलासपुर। गौरेला स्थित बाजार में युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इधर इस घटना के दौरान बाजार में मौजूद भीड़ ने युवती को बचाने की कोशिश भी नहीं की। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश युवक भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम नाकेबंदी कर हत्यारे को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। गौरेला के बाजार में लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान बाजार में खरीदी करने आई युवती के पास बाइक सवार युवक रुका। उसने युवती से मोबाइल मांगा। युवती के मोबाइल को कुछ देर देखने के बाद युवक ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर युवती पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। एक के बाद एक आठ वार करने के बाद नकाबपोश हमलावर युवती को लहूलुहान छोड़कर भाग निकला। इधर घटना के दौरान लोगों की भीड़ ने युवक को रोकने की कोशिश भी नहीं की। कुछ देर बाद ही युवती ने मौके पर दम तोड़ दिया। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मरने वाली युवती की पहचान में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर हत्यारे को पकड़ने प्रयास तेज कर दिए हैं। युवती की पहचान के बाद मामला और स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।