बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर रेल यातायात बाधित, बदले कुछ ट्रेनों के मार्ग
Rail traffic disrupted on Barabanki-Gorakhpur rail section, routes of some trains changed
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी.गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज- झिलाही स्टेशनों के मध्य ट्रेन की तीन बोगियों से पटरी से उतरने के कारण इस रेलखण्ड पर रेल यातायात बाधित हो गया है जिसकी बहाली के लिए घटना स्थल पर रेल आवाागमन सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और 800 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य कर रहे है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि 18 जुलाई को चण्डीगढ़.डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगियों के पटरी से उतरने के बाद बाधित हुए रेलमार्ग को सुचारू करने का काम लगातार किया जा रहा है , इसके फलस्वरूप अप लाइन को 18 जुलाई को 23.58 बजे डीजल फिट दिया गया। रिलीफ मैटेरियल के आवागमन तथा डाउन लाइन पर रेस्टोरेशन कार्य के लिए इस लाइन का ब्लाक लिया गया है और अप लाइन को शीघ्र ही विद्युत लाइन के साथ फिट कर दिया जायेगाऔर इसके बाद शीघ्र ही डाउन लाइन को भी फिट कर दिया जायेगा।