बंगाल में ईडी ने सरकारी कर्मचारी की 3.46 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
ED attaches property worth Rs 3.46 crore of government employee in Bengal
कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में एक सरकारी कर्मचारी की 3.46 करोड़ रूपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। ईडी के सूत्रों ने शनिवार यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत डाक विभाग के उप-डाकपाल लक्ष्मण हेम्ब्रम से संबंधित भूमि बैंक शेष के रूप में 3.46 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं। ईडी लक्ष्मण हेम्ब्रम के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी की जांच कर रही है। जांच से पता चला कि आरोपी खाताधारकों के जाली हस्ताक्षर करके सावधि जमा खातों को समय से पहले या अंतिम रूप से बंद करने का काम करता था और उन टीडी खातों की समय से पहले राशि या परिपक्वता आय को उसी खाता धारकों के बचत खातों में स्थानांतरित कर देता था। इसके बाद वह धोखाधड़ी से निकासी के माध्यम से फिर से खाताधारकों के जाली हस्ताक्षर करके उनके बचत खातों से उक्त राशि निकाल लेता था। ईडी ने आरोपी के आवासीय स्थानों पर तलाशी अभियान में धोखाधड़ी में उसकी संलिप्तता से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये हैं। इनमें 5.25 लाख रुपये की नकदी और 5.97 लाख रुपये का बैंक बैलेंस शामिल है।