पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
Encounter between police and Naxalites, four Naxalites killed, huge quantity of weapons also recovered
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाकों में पुलिस अब नक्सलियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रही है। इसी क्रम में बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। जवानों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग पर निकले पुलिस जवानों ने मारे गये नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। एसपी के अनुसार बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के छोटे तुंगाली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मंगलवार सुबह हुए इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। घटनास्थल से मारे गए चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौके से बड़ी मात्रा हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में आपरेशन पर निकली पुलिस टीम के सभी जवान सुरक्षित हैं। घटनास्थल स्थल से पुलिस हो कैंप की ओर रवाना गई है।