पुराने दिन को याद करते हुए रायपुर के चाय के ठेले पर पहुंचे डिप्टी सीएम
Remembering the old days, Deputy CM reached the tea stall of Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा सरल स्वभाव और सादगी भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। डिप्टी सीएम शर्मा अपने व्यस्त समय में से जनता के बीच पहुंचने का तरीका निकाल ही लेते हैं। इसी निराले अंदाज की वजह से डिप्टी सीएम शर्मा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उप मुख्यमंत्री ने आज एक बार फिर अपने व्यस्त समय में से जनता के बीच पहुंचने का मौका निकाल लिया। उप मुख्यमंत्री ने अपने पुराने दिन को याद करते हुए रायपुर के उस चाय के ठेले पर पहुंचे, जहां वह डिप्टी सीएम बनने से पहले आया करते थे। उप मुख्यमंत्री ने चाय के ठेले पर खुद भी चाय पी और वहां पर मौजूद लोगों को भी चाय पिलाई। इसके बाद डिप्टी सीएम ने चाय वाले से पूछा पैसा कितना हुआ। चाय वाले ने पैसे लेने से इन्कार किया लेकिन उप मुख्यमंत्री ने चाय का पेमेंट स्वयं से किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। वहीं अपने बीच डिप्टी सीएम शर्मा को देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस मौके को यादगार बनाने के लिए कोई उनसे हाथ मिलाया तो किसी ने उनके साथ सेल्फी ली। बतादें कि यह पहला मौका नहीं है जब उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अचानक लोगों के बीच पहुंचे हो। इससे पहले वे कवर्धा में पैदल चलते हुए अचानक सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे थे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री बगैर किसी तामझाम के सब्जी की खरीददारी की और सब्जी बेच रही बुजुर्ग महिला से कुशलक्षेम भी पूछा था।