पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ूंगा’:नंदकुमार साय
रायपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के दौरे पर बुधवार को औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकुमार साय पहुंचे। पेंड्रा में नंदकुमार साय ने दिवंगत बिसाहू दास महंत और पंडित माधवराव सप्रे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
पेंड्रा में माधवराव सप्रे प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा नंदकुमार साय ने कहा कि यह जिला वनों और वनौषधियों से भरपूर है। यहां हर्बल पार्क की स्थापना कर वनौषधियों को संरक्षित करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसते हुए नंदकुमार साय ने कहा कि लगता है प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ से प्रेम हो गया है।
साय ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है, कांग्रेस यहां अच्छे सीटों से जीतेगी। वहीं बीजेपी को लेकर नंदकुमार साय ने कहा कि बीजेपी अब पहले वाली बीजेपी नहीं है। बीजेपी अब नई बीजेपी हो गई है। मैं भाजपा में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे नेताओं की वजह से था, नई बीजेपी की वजह से पार्टी को छोड़ा।
विधानसभा प्रत्याशी बनने को लेकर साय ने कहा कि मैं खुद को पूरे प्रदेश में देखता हूं, संगठन जहां से चाहेगी, चुनाव लड़ूंगा। अगर पार्टी मरवाही से भी टिकट देती है, तो मैं पूरे दमखम के साथ यहां से चुनाव लड़ूंगा। डिप्टी सीएम के पद को लेकर नंदकुमार साय ने कहा कि इससे चुनाव में सरकार को फायदा ही होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों का मजबूत होना जरूरी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है। जब मैं बीजेपी में था, तब भी मैंने पार्टी के सामने इस बात को रखा था।
नंदकुमार साय ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में कहा कि जो भी दोषी हैं, उन्हें पद से हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद डॉ नंदकुमार साय कलेक्ट्रेट में आयोजित औद्योगिक विकास निगम की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद वे अमरकंटक के लिए रवाना हो गए, जहां वे नर्मदा मंदिर और ज्वालेश्वर धाम में दर्शन करेंगे।