तीसरे चरण के लिए डाक मतपत्रों से मतदान शुरू, अब तक 18 हजार से अधिक वोटिंग
Voting begins through postal ballots for the third phase, more than 18 thousand votes so far
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सात लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के मतदान के लिए डाक मत पत्रों से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही 85 वर्ष से अधिक व डाक मत पत्रों से प्राप्त कुल मतपत्रों की संख्या पर गौर करें तो अब तक डाक मतपत्रों की संख्या 18,311 पहुंच चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक तीसरे चरण के लिए सरगुजा, रायगढ़ में चुनाव के लिए ईवीएम व वीवीपैट की कमिशनिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग में कमीशनिंग का कार्य जारी है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक सी-विजिल एप पर अब तक 1,176 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। इनमें से 827 पर कार्रवाई की गई है, वहीं बाकी 342 शिकायतें ड्राप की गई है। शेष सात शिकायतों पर निर्णय प्रक्रियाधीन है। तीसरे चरण के सात लोकसभा सीटों पर डाक मत पत्रों की स्थिति पर गौर करें तो रायपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा डाक मत पत्रों की संख्या है। यहां 2129 डाक मत पत्र, रायगढ़ में 1262, दुर्ग में 927, कोरबा में 634, जांजगीर-चांपा में 370, सरगुजा में 276 व बिलासपुर में सबसे कम 127 डाक मत पत्र प्राप्त हुए हैं।