टीएस सिंहदेव ने BJP पर कसा तंज, कहा – भाजपा ही हौसले वाली, हम लोग तो डरपोक हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद सत्ताधारी दल कांग्रेस की तरफ से अब तक कोई लिस्ट जारी नहीं होने पर लगातार बीजेपी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, वे सूची जारी नहीं होने को कांग्रेस का डर बता रहे हैं। जिसे लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मजाकिया अंदाज में बीजेपी पर तंज कसा है। सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी बहुत सही कह रही है, हम लोगों से ज्यादा डरपोक कोई नहीं है, भाजपा ही हौसले वाली है जबकि हम लोग तो डरपोक है।
उन्होंने कहा कि हमने सरकार में रहकर 5 साल काम किया है। हमने सभी के लिए काम किया है। हमें इस बात का भरोसा है,सब कुछ देखकर सबसे अच्छे से फीडबैक लेकर जारी ही लिस्ट जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 2 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं और सभी की शॉर्ट लिस्टिंग हो रही है, इसलिए समय तो लगेगा। हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से अपील लोगों के स्वास्थ्य और जान से खिलवाड़ ना करें।
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल चल रही है, जिससे बुरा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है, जिसे लेकर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि लोगों के स्वास्थ्य और जान के साथ खिलवाड़ ना करें।
उन्होंने कहा कि संगठन के कुछ लोग ऐसे होते हैं,जो अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे चीजों को बल देते है। टीएस ने कहा कि उनकी बात सुन ली गई है और पहले भी सुन ली गई थी।कई माध्यमों से लगातार उनके प्रतिनिधियों से बातचीत हो रही है। अगर नहीं होती तो हमारे पास विकल्प नहीं रहता है अप्रिय कार्यवाही करने का।
बता दें कि छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के 35,000 डाक्टर्स, नर्से, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बीते 20 दिनों से तूता स्थित धरना स्थल में अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इसकी वजह से ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं लगभग ठप पड़ी हुई हैं। इसी बीच शासन की ओर से एस्मा लगाने के बाद निलंबन की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। अब तक लगभग 4,084 लोगों को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।