छत्तीसगढ़
जोन नौ के सभी वार्डों में राजस्व वसूली शिविर आज
Revenue collection camps in all wards of Zone 9 today

रायपुर । नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जोन क्रमांक नौ के प्रत्येक वार्ड में 20 जनवरी को राजस्व वसूली शिविर लगाया जाएगा। दरअसल आयुक्त ने जोन नौ के कमिश्नर संतोष पाण्डेय को आमजनों की सुविधा के लिए हर महीने तृतीय शनिवार शासकीय अवकाश पर जोन के सभी वार्डों में संपत्तिकर वसूली करने शिविर लगाने को कहा है।