जापान में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 232 हुयी
Death toll from Japan earthquake rises to 232
टोक्यो । जापान के इशिकावा प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 232 हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे नोटो प्रायद्वीप भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक, वाजिमा शहर में 10 अतिरिक्त लोगों के हताहत होने की सूचना है। ये मौतें वाजिमा मॉर्निंग मार्केट के आसपास के क्षेत्र में हुई, जो एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जिसमें भूकंपीय घटना के तुरंत बाद भीषण आग लगने से व्यापक क्षति हुई थी। पिछले सप्ताह से, वाजिमा मॉर्निंग मार्केट में बड़े पैमाने पर खोज और बचाव कार्य जारी रहा है। वाजिमा शहर में 17 लोग लापता हैं और सुजु शहर में चार लोग, कुल मिलाकर 21 लोग लापता हैं। भूकंप से करीब 22,374 आवास क्षतिग्रस्त हो गये हैं, इनमें और अधिक वृद्धि होने की आशंका है।