छत्तीसगढ़

चोरों ने चांदी के मुकुट, दानपेटी और अन्य सामान पार कर दिया

Thieves stole silver crown, donation box and other items

बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के महमंद स्थित मंदिर में धावा बोलकर चोरों ने चांदी के मुकुट, दानपेटी और अन्य सामान पार कर दिया।इसकी सूचना पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चांदी का मुकुट, दानपेटी और रुपये जब्त कर लिया है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है। तोरवा के महमंद में रहने वाले नरेंद्र निषाद(32) आटो चलाने का काम करते हैं। रविवार की सुबह छह बजे वे सुकवा तालाब स्थित पंचमुखी हनुमंत धाम मंदिर की सफाई करने के लिए गए। इस दौरान मंदिर के दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ था। कुंदा तोड़कर घुसे चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी, चांदी का मुकुट, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और एम्प्लीफायर पार कर दिया था। मंदिर में चोरी की जानकारी उन्होंने मोहल्ले में रहने वाले राजकुमार सिंह, भानू रजक, बिट्टू और सरपंच को दी। इसके बाद उन्होंने ताेरवा थाने में घटना की शिकायत की। इस पर तोरवा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया। जांच के दौरान पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की। इससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने देवरीखुर्द स्थित काली मंदिर के पास रहने वाले अनीश मसीह(38) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। इस पर उसे थाने लाया गया। यहां पर कड़ाई से पूछताछ में आरोपित ने मंदिर में चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने दान पेटी, चांदी का मुकुट, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और एम्प्लीफायर व एक हजार रुपये जब्त किया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button