गोंदिया से भागलपुर के मध्य एक फेरे के लिए श्रावणी त्योहार स्पेशल ट्रेन की सुविधा
Facility of Shravani festival special train for one trip between Gondia and Bhagalpur.
गोंदिया – भागलपुर – गोंदिया श्रावणी त्योहार स्पेशल गोंदिया से 09 अगस्त ‘ 2024 को एवं विपरीत दिशा में भागलपुर से 10 अगस्त 2024 को चलेगी इस ट्रेन का स्टॉपेज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसियां, रायगढ़, ब्रजराजनगर में दिया गया है यह ट्रेन दिनांक 09 अगस्त को गोंदिया से 11.20 बजे छूटकर 10 अगस्त को 06.10 बजे जसीडीह, 08.50बजे किऊल स्टेशन होते हुए गंतव्य को रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भागलपुर से 10 अगस्त को 13.35 बजे रवाना होकर 16.00 बजे किऊल स्टेशन, 18.17 बजे जसीडीह स्टेशन होते हुए 11 अगस्त को 16.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी, एसी- 3, एवं एसी- 2 सहित 20 कोच रहेगी।