छत्तीसगढ़

गर्भवतियों के साथ अब सभी मरीजों की सोनोग्राफी, एक्स-रे व ईसीजी जांच होगी निश्शुल्क

Now sonography, X-ray and ECG test will be free for all pregnant patients.

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला अस्पताल की जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि अब मरीजों के लिए एक्स-रे, ईसीजी और सोनोग्राफी की सुविधाएं पूरी तरह निश्शुल्क रहेगी। पहुंचने वाले मरीजों के लिए यह निर्णय बड़ी चिकित्सकीय सुविधा साबित होगी। जिला अस्पताल में आयोजित बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने समिति के सदस्यों से अस्पताल के बेहतर प्रबंधन और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा की और उनसे सुझाव भी लिए। कलेक्टर ने सभी प्रकार की रेडियोलाजी जांच फ्री करने के साथ ही अस्पताल आने वाले गरीबों को दी जाने वाली 250 रुपये तक की मुफ्त दवा की राशि बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया। अस्पताल में एंबुलेंस खरीदी, पोषण पुनर्वास केंद्र में बेड के बेहतर इंतजाम और हमर लैब का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के सदस्यों ने अस्पताल संचालन में आ रही दिक्कतों के विषय में कलेक्टर को अवगत कराया और मरीजों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं की जरूरत बताई। इसे समिति के मद से पूरा करने के लिए कलेक्टर ने स्वीकृति दी। सिविल सर्जन डा़. अनिल गुप्ता को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। दवा खरीदी के लिए उन्होंने कहा कि दवाएं सस्ती दर पर नियमों का पालन करते हुए खरीदी जाएं। सिविल सर्जन ने जीवनदीप समिति की राशि का आवश्यक आकस्मिक खर्चों के लिए उपयोग करने की स्वीकृति मांगी, जिसे कलेक्टर ने स्वीकृति दी। अस्पताल संचालन के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता पर भी बैठक में निर्णय लिया गया और अन्य केंद्रों में कार्यरत स्टाफ की जिला अस्पताल में आवश्यक होने पर ड्यूटी लगाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा़ अनिल श्रीवास्तव के साथ अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button