भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोलकाता में हुई दिलदहला देने वाली हैवानियत की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि पश्चिम बंगाल की सरकार इस घटना को छिपाने के लिए लगातार गलत रास्ते पर जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मतलब होता है कि सरकार अपने सभी विभागों का संरक्षण करे, व्यवस्थाओं में लगे लोगों की सुरक्षा की चिंता करे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टीएमसी इस पर विचार करेगी।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता में हुई घटना की देशभर में आलोचना हो रही है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। देशभर के डॉक्टर इस घटना के विरोध में हड़ताल भी कर रहे हैं।