विदेश

कांगो में जेल से भागने के प्रयास में 129 कैदियों की मौत, 59 घायल

129 prisoners died, 59 injured while trying to escape from prison in Congo

किंशासा । मध्य अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) की राजधानी किंशासा स्थित मकाला सेंट्रल जेल से भागने के प्रयास में कम से कम 129 कैदियों की मौत हो गयी और 59 अन्य घायल हो गये हैं। डीआरसी सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उपप्रधानमंत्री एवं गृह एवं सुरक्षा मंत्री जैकमेन शबानी ने बताया कि कैदियों ने कल सुबह जेल से भागने की कोशिश की। इस दौरान कुल 129 कैदी मारे गये, जिनमें से 24 ‘चेतावनी’ के बाद हुई गोलीबारी में और अन्य ‘धक्का लगने या दम घुटने’ से मारे गये। उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम 59 कैदी घायल भी हुए हैं, जिनकी देखभाल सरकार कर रही है, वहीं कुछ महिलाओं के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट भी सामने आयी है। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान प्रशासनिक भवन, रजिस्ट्री, इन्फर्मरी और खाद्य डिपो में आग लगा दी गयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने शिन्हुआ को बताया कि सोमवार की सुबह मकाला सेंट्रल जेल में कई घंटों तक गोलियों की आवाजें सुनी गयीं। न्याय मंत्री कॉन्स्टेंट मुताम्बा ने जुलाई में फैसला किया था कि मकाला सेंट्रल जेल में भीड़भाड़ कम करने के लिए 1,284 कैदियों को सशर्त रिहाई दी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button