छत्तीसगढ़

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह से मिले रायगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्राओं से

Collector Dr. Gaurav Singh met the students of Jawahar Navodaya Vidyalaya, Raigarh.

कलेक्टर ने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए किया प्रेरित
छात्राओं ने नालंदा लाइब्रेरी, काॅल सेंटर, कला केंद्र, एनआईटी को देखा
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह से आज कलेक्टर सभाकक्ष में रायगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय के 12 वीं कक्षा की छात्राओं ने मुलाकात की। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने छात्राओं से बातचीत की और उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने सभी छात्राओं को स्वामी विवेकानंद की रचित किताब भेंट किये।
  कलेक्टर ने अपने पुराने अनुभव को छात्राओं से साझा किया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने छात्रों से रायगढ़ के भौगोलिक स्थिति के बारे में अवगत कराया और प्रसिद्ध स्थलों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, जिला रोजगार अधिकारी  केदार पटेल उपस्थित थे। रायपुर भ्रमण पर आए छात्राओं ने रायपुर के एनआईटी पहुंचे और एनआईटी में लाइब्रेरी को देखा। नालंदा लाइब्रेरी को भी देखा। इसके अलावा रायपुर के काॅल सेंटर व कला केंद्र को भी देखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button