छत्तीसगढ़

कमल विहार में रहने वाले युवक अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर खुद को बचाया, पुलिस कर रही जांच

Youth living in Kamal Vihar saved himself by running away from the clutches of kidnappers, police is investigating.

रायपुर। राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में रहने वाले युवक का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता ने अपहृत युवक को छोड़ने के लिए 25 लाख नगदी और फार्चूनर कार फिरौती की मांग की है। अपहृत युवक निखिल कोसले NLIT फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है। हालांकि पीड़ित निखिल कोसले अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित युवक ने पुलिस टिकरापारा थाना में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक को होम लोन के बहाने कमल विहार चौक ओवर ब्रिज के नीचे बुलाया फिर कार में अगवा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक को सुभाष स्टेडियम के पीछे ले जाकर मारपीट भी की है। इसी दौरान पीड़ित निखिल कोसले अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अपने पिता को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद पीड़ित युवक ने टिकरापारा थाना में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित युवक के अनुसार इरफान खान, जुबेर,राजू, सुनील साहू, डागा और बिट्टू समेत परवेज नामक युवकों पर अपहरण का आरोप है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button