खेल

इंग्लैंड के हलक से जीत छीन लाए थे युवी-कैफ

Yuvi-Kaif had snatched victory from the clutches of England

इंदौर। साल 2002 में इंग्लैंड, भारत और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी, जिसे नेटवेस्ट सीरीज नाम दिया गया था। फाइनल से पहले तीनों टीमों के बीच आपस में कुल 9 मुकाबले खेले गए थे। फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था। 13 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला गया यह मैच आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में है।

भारतीय टीम की कप्तानी तब सौरव गांगुली के हाथों में थी। फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 325 रन का स्कोर खड़ा कर लिया।

सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई थी। सबसे सफल गेंदबाज जहीर खान रहे थे, जिन्होंने अपने 10 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट लिए थे। आशीष नेहरा ने 10 ओवर में 66 रन खर्च कर 1 विकेट लिए था। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी कुछ खास नहीं कर पाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button