छत्तीसगढ़

आदिवासी बालिका किरण पिस्दा ने की क्रोशिया के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान से मुलाकात

Tribal girl Kiran Pisda met the captain of Croatia's national football team

जगदलपुरl दुनिया के महान खिलाड़ियों से मिलकर उनसे चर्चा करना और खेल की बारीकियों पर मार्गदर्शन प्राप्त करने का सपना हर खिलाड़ी का होता है पर सभी का यह सपना पूरा जो जाए ऐसा नहीं होता। किस्मत वालों के ही ये सपने पूरे होते हैं। बस्तर के प्रतिष्ठित माता रूक्मणी महिला फुटबाल क्लब डिमरापाल से खेल चुकी आदिवासी बालिका किरण पिस्दा ने भी कभी सपने में नहीं सोचा था कि किस्मत उसे दुनिया के महान फुटबाल खिलाड़ी 2018 के फीफा विश्वकप के गोल्डन बाल विजेता लुका मोड्ररिक से मिलने और मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर देने वाली है। पिछले साल सात नवंबर 2023 को किरण पिस्दा ने रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट से क्रोशिया जाने के लिए उड़ान भरी तो उसके मन में कई सपने थे। सबसे बड़ा सपना क्रोशिया के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के महान खिलाड़ी लुका मोड्ररिक से मिलने का था। किरण पिस्दा को क्रोशिया के प्रतिष्ठित महिला फुटबाल क्लब जेएनके डिनामों जगरेब ने अनुबंधित किया है। वह पिछले पांच माह से क्रोशिया की राजधानी जगरेब में रहकर क्लब के लिए खेल रही हैं। जेएनके डिनामों जगरेब, क्रोशिएन राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button