देश

अदालत ने बिभव कुमार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Court sent Bibhav Kumar to judicial custody for four days

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तीस हजारी ने अदालत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को शुक्रवार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में गिरफ्तार बिभव कुमार की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने आज उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत में सुनाव के दौरान दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार की चार दिन की न्यायिक हिरासत मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया और उन्हें 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने मालीवाल से मारपीट मामले में 18 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था। इस मामले में आरोपी बिभव कुमार ने जांच के दौरान जब्त किए गए डीवीआर की सुरक्षा और उसे रिकॉर्ड पर रखने के लिए एक आवेदन दायर किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button