नई दिल्ली। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. महीने के तीसरे दिन आज (3 दिसंबर) को भी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर कम नजर आ रहा है. लगभग पूरे नवंबर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा. लेकिन तीन दिन से अब ये घटकर खराब श्रेणी में आ गया है. इसके पीछे की वजह तेज हवाएं बताई जा रही हैं.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी मैदानी इलाकों में हवा की गति बढ़ने के कारण दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की उम्मीद है. हालांकि, तापमान में मामूली इजाफा देखने को मिल सकता है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. प्रदूषण की बात करें तो सुबह 8 बजे के वक्त दिल्ली का औसत एक्यूआई 274 मापा गया.