सारंगढ़ बिलाईगढ़। पंचायत चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में आयोजित पीठासीन अधिकारी, मतदान दल 1,2,3 के प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि, सभी अनुशासन से संयमित व्यवहार करेंगे।
मतदान देने वाला मतदाता के पास मत पत्र नहीं हो तो, उसे कौन से वार्ड के व्यक्ति हो, पूछा जाय, फिर उस वार्ड का मत पत्र जिस टेबल में वितरित हो रहा, वहां भेजना है। टेबल के ऊपर वार्ड का अलग अलग नाम जरूर लिखना होगा, ताकि मतदाताओं को मतपत्र ढूंढने में सुविधा हो। इस प्रकार मतदाताओं के मत पत्र को चेक करके मतदान के लिए भेजने की निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अब आगामी दिनों में पंचायत चुनाव का मतदान होगा।