देशलखनऊ
Trending

उत्तर प्रदेश: जौनपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 33 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे सरोखनपुर अंडरपास के ऊपर वाराणसी लखनऊ हाईवे पर जौनपुर से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गयी। इस हादसे में घायल 11 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन महिलाएं एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। अन्य छह लोगों को सीएचसी बदलापुर से जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया है । मृतकों मं कांति देवी (60) और नितेश कुमार (20) की पहचान की जा चुकी है। सभी हताहत झारखंड के निवासी हैं।
इस हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद भोर तीन बजे एक ट्रक ट्रेलर ने वाराणसी से अयोध्या जा रही बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार लगभग 50 यात्रियों में से ड्राइवर मोनू सिंह निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली के अलावा दो महिलाओं की सीएससी बदलापुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बस में 27 लोगों को को चोटे आई हैं, जिनको सीएससी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया है। घायलों में राधा देवी,गीतांजलि,तारा,कमलेश,मनसा,हरिश्चंद्र , मीना देवी, बबली,सुभाष ,दिनेश ,रंजीत ,दिनेश कुमार चौबे,कविता , हरिश्चंद्र , भगवान सिंह, मायावती, प्रेमचंद, किशोरी लाल, लक्ष्मी ,सुरेश,सुशीला देवी, सरस्वती देवी, आशीष, शकुंतला , सुशीला, रामवती और गीता शामिल हैं। सभी दिल्ली के रहने वाले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button