दो ब्यक्ति मोवा रेलवे ओवर ब्रिज के पास अवैध गांजा रखे मिले
Two persons found keeping illegal ganja near Mova Railway Over Bridge
रायपुर । दिनांक 18.09.2024 को समय करीबन 20.45 बजे मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि दो ब्यक्ति मोवा रेलवे ओवर ब्रिज के पास रेलवे लाईन के किनारे पिठठु बैग मे गांजा रखा है जिसे बेचने के लिए गा्रहक की तलाष कर रहे है। उक्त सुचना पर सी.आई.बी. डिटेक्टिव विंग रेसुब रायपुर टीम द्वारा रात्रि का समय होने और क्षेत्राधिकार के आधार पर स्थानीय पुलिस थाना पंडरी रायपुर को सूचित करते हुए मोवा रेलवे ओवर ब्रिज रेलवे लाईन के किनारे पहुचे मौके पर दो ब्यक्ति मुखबीर के बताए हुलिया पहनावा एवं सामान के आधार पर अपने साथ रखे काले रंग के पिट्ठु बैग के साथ खडे थे। स्थानिय पुलिस थाना पंडरी की वाहन को आते देखकर बैग पकड़ कर भागने लगे एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तब सीआईबी डिटेक्टीव विंग टीम और स्थानिय पुलिस थाना पंडरी के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उक्त ब्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम व पता रवीन्द्र पासवान पिता-तीजराम पासवान उम्र-26 वर्ष, साकिन- पाण्डेय दुध डेयरी के पास प्रगति मैदान मडी गेट के पास पंडरीतराई रायपुर थाना- पंडरी रायपुर, जिला-रायपुर (छ.ग.) बताया। ततपष्चात स्थानीय पुलिस थाना पंडरी द्वारा उपस्थित गवाहों के समक्ष उसके पास रखे पिट्ठु बैग को खुलवाकर चेक करने पर बैग के अंदर चारों ओर से भूरे प्लास्टिक के सेलो टेप में लपेटकर रखा 03 पैकेटो में गाँजा जैसा मादक पदार्थ पाया गया। 03 पैकेटो का कुल वजन 03 कि.ग्रा. एवं कुल अनुमानित कीमत् रू. 60,000/- का मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पष्चात् नियमानुसार बयान, जब्ती, मौका पंचनामा, तलाषी एवं अन्य विधिवत आवष्यक कार्यवाही किया गया। उक्त आरोपी एवं जप्त संपत्ति(गांजा) को मय दस्तावेज अग्रिम कार्यवाही हेतु आज दिनांक 19.09.24 को स्थानीय पुलिस थाना पंडरी रायपुर लेकर गये। इस संबंध मेें स्थानीय पुलिस थाना पंडरी रायपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 260/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 19.09.2024 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।